Monday, April 1, 2024
Homeसमाचारअब मिलेगा टमाटर 50 रुपये किलो, जानिए कैसे

अब मिलेगा टमाटर 50 रुपये किलो, जानिए कैसे

टमाटर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर आई है, क्योंकि आज से टमाटर 50 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर मिलेगा। केंद्र सरकार, एनसीसीएफ और एनएएफईडी के जरिए आज से 50 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से टमाटर बिकवा रही है। इसके लिए दुकानें लगाई जा रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई से शुरू हुई थी।

13 अगस्त तक दोनों एजेंसियों द्वारा कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की गई थी, जिसे प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार बेचा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज ) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) में सरकारी दुकानें लगाई जा रही हैं। हालांकि, पिछले डेढ़ महीने से महंगे हुए टमाटर के दामों में अब गिरावट आई है। देश के कई शहरों में अब भाव 100 रुपए से नीचे चला गया है। कई राज्यों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से
बिक रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments