Sunday, March 17, 2024
HomeBlogLakshadweep 2024 : कैसे जाये लक्षद्वीप, क्यों हुआ फेमस, क्या है इतिहास...

Lakshadweep 2024 : कैसे जाये लक्षद्वीप, क्यों हुआ फेमस, क्या है इतिहास जाने

नमस्कार दोस्तों वर्तमान में इन दिनों लक्षद्वीप (Lakshadweep) काफी फेमस विसिटिंग प्लेस बन गया है क्योंकि यह इन दिनों काफी चर्चा में है आज की ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे की लक्षद्वीप कैसे जाये, क्यों फेमस हुआ लक्षद्वीप क्या है वजह ? कृपया पूरा ब्लॉग पढ़े

आज के वर्तमान समय में हर कोई लक्ष्यद्वीप के बारे में सुन रहा है लक्षद्वीप जाना चाहता है वास्तव में लक्षद्वीप कई दीपों का एक समूह है जो अरब सागर में 32 वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ है जो भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश भी है

प्राचीन काल में लक्षद्वीप को एक लाख द्वीपों का समूह भी कहा जाता था लक्षद्वीप वास्तव में दुनिया से छुपा हुआ एक द्वीप समूह है जहां अभी तक दुनिया के बहुत कम लोगों ने इसका दौरा किया है

परंतु इसे समुद्र का स्वर्ग कहा जाए तो गलत नहीं होगा ज्यादातर समुद्र तट की सुंदरता में समय बिताने वाले लोग और पानी मैं Adventure Life का आनंद उठाने के लिए और गूढ़ जलीय जीवन के बारे में जानने के लिए लोग बहुत उत्साहित रहते हैं

वही 36 द्वीपों के समूह में केवल 10 द्वीप ही टूरिस्ट के लिए खुले हुए हैं और बाकी के समूह अभी दुनिया से अनजान है जहां प्रकृति के अत्यंत दुर्लभ चलित चित्र मौजूद हैं जो किसी का भी मन मोह सकते हैं

लक्षद्वीप का इतिहास :-

Lakshadweep

Lakshadweep का इतिहास तो प्राचीन काल से है परंतु साल 1975 में इसका नाम बदलकर लक्ष्यद्वीप रखा गया लक्षद्वीप को सर्वप्रथम खोज दलों के द्वारा केरल के अंतिम राजा चेरामन पेरूमल की खोज के दौरान द्वीपों का एक समूह मिला था चेरामन पेरूमल समुद्री रास्ते से मक्का गया था

सातवीं शताब्दी के दौरान सेंट उबैदुल्लाह इस्लाम धर्म से ओत–प्रोत हो कर इस्लाम धर्म के प्रचार के लिए निकल गए और जहाज के माध्यम से आगे की यात्रा प्रारंभ की यात्रा के दौरान एक तूफान मैं फंसकर उनकी जहाज टूट गई और अमीनी द्वीप पर फस गई और वह उनको उतरना पड़ा वहां पर लोगों की मौजूदगी देखकर उबैदुल्लाह ने वहां के मुखिया को इस्लाम के बारे में बताकर अपना प्रचार प्रसार चालू रखा

और मुखिया के द्वारा द्वीप पर धर्म का प्रचार प्रसार करने को कहा जहां उन्होंने इस्लाम की शिक्षाओं का प्रसार किया और वही एंट्रोड में अपने जीवन की अंतिम सांस ली जो आज भी एक पवित्र स्थान के नाम से जाना जाता है

इस स्थान में कुछ वर्षों बाद पुर्तगाली लोग लूट के इरादे से द्वीप में पहुंचे जहां किवदातियो ने पुर्तगाल के लोगों का जमकर सामना किया और पुर्तगाल के आक्रमण को वही रोक दिया और बाद में चिरकल राजा ने द्वीप की बागडोर संभाली और फिर उसे कन्ननोर के अरक्कल को दे दिया गया वही 1799 ईस्वी में अंग्रेजों ने इस द्वीप समूह पर कब्जा कर इसे भारत में मिल लिया जो कि अब लक्षद्वीप के नाम से जाना जाता है

लक्षदीप में खाने की फेमस चीजो के बारे में जाने

क्यों करना चाहते हैं लोग Lakshdweep Tour ??

लक्षद्वीप समूह अपने मनमोहक दृश्य के साथ-साथ आकर्षक टूरिस्ट प्लेस भी है साथ ही यहां मूंगा के चट्टान भी पाए जाते हैं जो की बहुत मनमोहक दिखाई पड़ते हैं उष्णकटिबंधीय द्वीप आकर्षण का केंद्र बना हुआ है वहीं यहां के beach और समुद्र का नीला पानी मैं पानी के आकर्षण खेल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है

लोग छुट्टियों में कम पैसों पर घूमने जाना चाहते हैं और वही मालदीप का मजा आपको इतने कम पैसों में मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है लक्षद्वीप घूमने के लिए आप सरकारी वेबसाइट से Lakshadweep Tour Package बुक कर सकते हैं

एकदम से लोग Lakshadweep Tour की बातें क्यों करने लगे ? ?

वर्तमान समय में मालद्वीप मैं भारतीय लोगों के प्रति दुर्व्यवहार और भारतीय लोगों का बायकाट करने की वजह से आज Lakshadweep की तरफ भारतीय लोगों की नजर गई है परंतु सच तो यह है कि आपको जो water advanture करने का मौका लक्षद्वीप में मिलेगा वो मालद्वीप से आधे से भी कम पैसे में हो जाएगा मालद्वीप भारतीयों के लिए टूरिस्ट अट्रैक्शन का हब बना हुआ है परंतु कुछ दिनों में लक्षद्वीप मालदीव को कहीं पीछे छोड़कर टूरिस्ट की पहली पसंद बन जाएगा क्योंकि लक्षद्वीप घूमना मालद्वीप की तुलना में कहीं सस्ता है

परंतु दोनों जगह की दृश्य की बात की जाए तो आपको लक्षद्वीप में बहुत सी चीजे और दृश्य Expolre करने को मिलेगी मालद्वीप में हर कुछ लोगों के द्वारा देखा गया है जो की अत्यंत सुंदर है परंतु लक्षद्वीप में आपको ऐसे ऐसे मनमोहक दृश्य देखने को मिलेंगे जो कि किसी ने भी नहीं देखा है

जो वास्तव में आपका मन मोह लेंगे यहां के समुद्र में छोटे-छोटे गोल पत्थर और क्रिस्टल क्लियर वॉटर आपको अलग ही खुशी की अनुभूति करवायगी

लक्षद्वीप का लोगों के सामने ना आने के कारण अभी भी लक्षद्वीप में ऐसे-ऐसे मनमोहन समुद्र तट दृश्य मौजूद है जो दुनिया से दूर हैं जिन्हें देखने का मौका आपको लग सकता है

Lakshadweep Best Time To Visit Octuber And May का महीना हो सकता है क्योंकि सूखे के महीने में समुद्र के किनारे उमस कम होती है जिससे आप Lakshadweep Tour का पूरा मजा उठा पाएंगे

अभी तक लोग क्यों नहीं जाते थे लक्षद्वीप ???

लक्षद्वीप भारत का केंद्र शासित प्रदेश है परंतु लक्षद्वीप जाने के लिए आपको सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी यदि आप निर्देशित दौरे पर हैं तो आपको lakshyadeep tour package tour operator के द्वारा आपका ध्यान रखा जाएगा वही आप किसी से मिलने अगर लक्ष्यदीप जाना चाहते हैं तो आपसे पूरी कागजी कार्यवाही कराई जाती थी जिस पर अब भारत सरकार के द्वारा रोक लगा दिया गया है

आप बिना किसी कागजी कार्यवाही के यदि आप भारतीय नागरिक हैं तो लक्षद्वीप जा सकते हैं लक्षद्वीप जाने के लिए आपको कोच्चि एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी वही आप पानी के जहाज से भी लक्षद्वीप जा सकते हैं

Flight से भी जा सकते हैं लक्षद्वीप ???

Lakshadweep tour करने के लिए अगत्ती द्वीप पर हवाई अड्डा है जहां के लिए आपको डायरेक्ट फ्लाइट कोची एयरपोर्ट से मिलेगी वहां से कई उड़ाने अगत्ती दीप तक के लिए उपलब्ध है

केरल से Flight में लक्षद्वीप जाने पर कितना खर्चा आता है??

कोच्चि एयरपोर्ट से अगत्ती द्वीप के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट आपको महज 5500 मैं मिल जाएगी जो आपको कुछ घंटे में लक्षद्वीप पहुंचा देगी

Lakshadweep Tour करने के लिए कितने दिन की छुट्टी लेनी पड़ेगी ???

Lakshadweep Tour उन Tourist के लिए सबसे अच्छा है जो एक हफ्ते की छुट्टी लेकर अपने जिंदगी में कुछ advanture करना चाहते हैं लक्ष्यद्वीप टूर वैसे तो चार दिनों की है जिसमें आप सारे गतिविधियों को पूरा कर सकते हैं परंतु आप भारत के विभिन्न विभिन्न विभिन्न जगहों से निकलेंगे तो वहां से केरल के कोच्चि तक के सफर को और जोड़ सकते हैं

वहां से cruise ship की सहायता से आपको लक्षद्वीप तक ले जाया जाएगा लक्ष्यद्वीप टूर लाइफ में एडवेंचर के लिए और पानी में गेम खेलने के लिए सबसे अच्छा दौरा हो सकता है जो जिंदगी में अलग ही सुकून का अनुभव करता है

लक्षद्वीप में और किन चीजों का उठाएं लुप्त लक्षद्वीप में होने वाले Adventures

  • लक्षद्वीप के beeches मैं सफेद गोल आकार के बहुत ही सुंदर पत्थर पाए जाते हैं जिन्हें इकट्ठा कर आप फोटो खिंचवा सकते हैं
  • पानी से जुड़े हुए खेल का अनुभव लेकर आप स्पीड बोट पैराग्लाइडिंग बोट और वाटर स्लाइडिंग जैसे बहुत से पानी के गेम का मजा ले सकते हैं
  • लक्षद्वीप में वहां के आदिवासी लोग वहां से निकलने वाले जड़ी बूटियां के तेल से मालिश करते हैं जो आपके शरीर के प्रत्येक कोशिकाओं को एक्टिव कर देगा एक बार इसका अनुभव जरूर लें
  • वही आपको लक्षद्वीप में सी फूड के साथ-साथ लोकल में बनने वाले पकवानों और व्यंजनों का भी लुप्त उठा सकते हैं
  • वही लक्षद्वीप के अमीन द्वीप पर कायर उत्पादकों की भरमार है यदि आप कायर उत्पाद पसंद करते हैं तो यहां जरूर जाएं
  • लक्षद्वीप के कल्पेनी द्वीप में सुनहरी रेत के किनारे उथले पानी पर एक घर बना हुआ है जो सूर्य की रोशनी के साथ चमकता है सर्वश्रेष्ठ स्कार्लिंग अनुभव के लिए यहां जरूर जाएं
  • अगत्ती द्वीप पर प्रवाल भित्तियां बहुत ही मनमोहक प्रतीत होती हैं|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments