Thursday, March 14, 2024
HomeसमाचारAsia cup से K.L RAHUL और श्रेयस अय्यर को किया गया बाहर...

Asia cup से K.L RAHUL और श्रेयस अय्यर को किया गया बाहर तिलक वर्मा को मिलेगा मौका 17 खिलाड़ी जाएंगे श्रीलंका

टीम इंडिया का एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका भेजने के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है जिनमें भारत के 2 प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया है लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को एशिया कप में मौका नहीं दिया गया है जिससे यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि वर्ल्ड कप टीम में भी खेल राहुल का जगह बना पाना मुश्किल होगा एशिया कप का सीजन 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की जमीन पर खेला जाना है इस बीच भारतीय टीम की घोषणा बीसीसीआई के द्वारा कर की जानी है एशिया कप के लिए टीम का सिलेक्शन अजीत आगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी के द्वारा किया जाना है

जिसकी अब तक घोषणा नहीं की गई है वहीं के एल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोट को लेकर इंतजार किया जा रहा है भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद वही 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के सदस्य संदीप पाटिल भी सिलेक्टर टीम में शामिल हैं तीनों ने मिलकर एशिया कप को लेकर यह अपडेट दिया है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं दी जा रही है वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से होना है ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी से एशिया कप बेहद इंपॉर्टेंट होगा

वही स्टार स्पोर्ट को दिए इंटरव्यू के दौरान कोच रवि शास्त्री एमएसके प्रसाद और संदीप पाटिल ने 15 सदस्य टीम के नाम बताए हैं जिन्हें एशिया कप खेलने के लिए भेजा जाएगा जिसमें तिलक वर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है वही सिलेक्टर्स ने बताया कि भारतीय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज की ओपनिंग जोड़ी हमेशा सफल जोड़ी रही है वह तिलक वर्मा का वेस्टइंडीज के खिलाफ परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है ऐसे में उन्हें एशिया कप के लिए मौका दिया जाना लाजमी है खिलाड़ियों के मौजूदा प्रदर्शन में तिलक वर्मा बेहतर ऑप्शन के रूप में देखे जा रहे हैं वहीं के एल राहुल खराब फार्म और चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं

Pakistan: Babar Azam (c), Abdullah Shafique, Fakhar Zaman, Mohammad Haris, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Usama Mir, Faheem Ashraf, Haris Rauf, Imam-ul-Haq, Salman Ali Agha, Iftikhar Ahmed, Tayyab Tahir, Mohammad Rizwan, Mohammad Wasim Jnr, Naseem Shah, Shaheen Afridi.

Nepal:  Arif Sheikh, Sompal Kami, Pratis GC, Kishor Mahato, Kushal Bhurtel, Lalit Rajbanshi, Bhim Sharki, Kushal Malla,Sundeep Jora, Arjun Saud, Shyam DhakalRohit Paudel (c), Mahamad Asif Sheikh, Dipendra Singh Airee, Sandeep Lamichhane, Karan LC, Gulshan Kumar Jha,

Bangladesh:  Mehidy Hasan Miraz, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Hasan Mahmud, Mahedi Hasan, Nasum Ahmed, Shamim Hossain, Afif Hossain, Shoriful Islam, Ebadot Hossain, Mohammad Naim Shakib Al Hasan (c), Litton Das, Tanjid Hasan Tamim, Najmul Hossain Shanto, Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim,

India :- TBA

Sri Lanka: TBA

Afghanistan: TBA

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments