Monday, March 18, 2024
Homeसमाचारआज से शुरू होगी शहडोल नागपुर स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर निकलेगी, देखिये...

आज से शुरू होगी शहडोल नागपुर स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर निकलेगी, देखिये समय सारणी

रेलवे प्रशासन द्वारा नागपुर से शहडोल के बीच 11201 – 11202 नागपुर – शहडोल – नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इस ट्रेन का शहडोल रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त को 13.30 बजे विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। यह ट्रेन शहडोल से कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी मार्ग से नागपुर जाएगी। फिलहाल रेलवे ने 29 अगस्त को इस ट्रेन का शुभारंभ शहडोल से करने का फैसला लिया है। जिसे चार सितंबर से नागपुर से और पांच सितंबर से शहडोल से नियमित रूप से साप्ताहिक चलाया जाएगा।

शहडोल से जबलपुर होते हुए नागपुर जाने के लिए ट्रेन की लंबे समय से मांग थी। अब इस ट्रेन से जबलपुर होते हुए, नैनपुर, सिवनी और छिंदवाड़ा के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा चालू की जा रही यह ट्रेन इस रूट पर पहली ट्रेन है जो शहडोल तक जाएगी। यह गाड़ी आज पहले दिन 08287 शहडोल – नागपुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में शहडोल स्टेशन से 13.30 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन उमरिया 14.25-14.27 बजे, कटनी साउथ 15.55 16.00 बजे, जबलपुर 17.10-17.20 बजे, नैनपुर 20.45 21.05 बजे, सिवनी 22.20-22.22 बजे, दूसरे दिन छिंदवाड़ा 00.05 00.25 बजे, सौसर 01.45 01.47 बजे तथा नागपुर 04.00 बजे पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल इस गाड़ी में टिकटिंग सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। यात्रीगण अब इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका नियमित परिचालन 4 सितंबर से किया जाएगा।

रक्षाबंधन पर रानी कमलापति – आधारताल इंटरसिटी में लगेंगे दो कोच

रेल प्रशासन ने रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सामान्य श्रेणी के दो कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर होगा। पहले ये कोच 26 से 28 अगस्त तक लगाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति स्टेशन से चलकर अधारताल स्टेशन को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में रानी कमलापति स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 22188 अधारताल से चलकर रानी कमलापति स्टेशन को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में आधारताल स्टेशन से 31 अगस्त तक ये दोनों कोच लगाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments