Tuesday, April 2, 2024
Homeसमाचारअब श्रीधाम एक्सप्रेस सहित ये 9 गाड़िया रुकेगी छोटे स्टेशनो में

अब श्रीधाम एक्सप्रेस सहित ये 9 गाड़िया रुकेगी छोटे स्टेशनो में

जबलपुर से दिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस और भोपाल की ओर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनें अब छोटे स्टेशनों पर भी रुकेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चार जोड़ी रेलगाड़ियों को सोहागपुर, करेली, सरई ग्राम, जोबा व गजरा बहरा स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले छः माह तक बढ़ा दिया है।
पश्चिम मध्य रेल (पमरे) के जबलपुर मंडल से गुजरने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस, ओवरनाइट एक्सप्रेस, सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जबलपुर – सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकेंगी।

इन रेलगाड़ियों का होगा प्रायोगिक ठहराव

1) गाड़ी संख्या 12192/12191 जबलपुर- निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का सोहागपुर स्टेशन पर 04 मार्च 2024 तक रुकेगी।
2) गाड़ी संख्या 22192/22191 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन का करेली स्टेशन पर पांच मार्च तक रुकेगी।
3) गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का जोबा स्टेशन एवं गजरा बहरा स्टेशन पर चार मार्च तक हॉल्ट करने का निर्णय लिया गया है।
4) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली- हजरत निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का सरई ग्राम स्टेशन पर 6 मार्च तक ठहराव होगा, और वापसी में 8 मार्च तक रुकेगी।

पुरी व गंगासागर का दर्शन कराएगी गौरव पर्यटक ट्रेन

रेल मंत्रालय ने देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चार अक्टूबर से संचालित करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इंदौर से रवाना होकर जबलपुर से गुजरेगी। ट्रेन से पर्यटक और धर्मप्रेमी पुरी – गंगासागर के साथ बैद्यनाथ व गया तीर्थ का दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

नौ दिन की होगी यात्रा

ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह यात्रा नौ दिनों की होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने ट्रेन का किराया तय किया है। जिसके अनुसार स्लीपर का रेट 14 हजार 950 रुपए, थर्ड एसी 23 हजार 750 रुपए और सेकंड एसी के लिए 31 हजार 100 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया है। इस राशि में यात्रियों को आवास, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवाएं मिलेंगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments