Thursday, March 28, 2024
HomeसमाचारMP News: आज से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, 18 हजार से...

MP News: आज से शुरू होगी तीर्थ दर्शन योजना, 18 हजार से भी अधिक करेंगे अलग अलग स्थानों पर यात्रा

मध्यप्रदेश में बुजुर्गों के लिए फिर से तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी गई है यह योजना आज से ही शुरू कर दी गई है इसके अंतर्गत 29 ट्रेनों से हजारों बुजुर्गों को अलग-अलग तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। योजना की तारीख 2 अगस्त से 15 अक्टूबर तक रहेगी। यह तीर्थ यात्रा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से करवाएगी पहली तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन इंदौर, धार, शाजापुर और नर्मदा पुरम के बुजुर्गों को दर्शन कराएगी इसमें कुल 630 तीर्थ यात्री रहेंगे और यह ट्रेन 7 अगस्त को वापसी करेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त से 10 अक्टूबर तक प्रदेश के 18480 तीर्थयात्री 29 जत्थों में धार्मिक यात्राएं करेंगे यह सभी तीर्थयात्री व्यवहारा, खंडवा, दमोह, शिवपुरी, सरैग्राम, पथरिया, गुना, रानी कमलापति, बैतूल, शाजापुर, रीवा, बुरहानपुर, रतलाम, उमरिया, छिंदवाड़ा, उज्जैन, बालाघाट, छतरपुर, मेघनगर, अनूपपुर, मुरैना, इंदौर, सिवनी से रवाना होंगे। एसीएस डॉक्टर राजौरा ने बताया कि जिन जिलों में मुख्यालयों में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है वहां के संबंधित जिला कलेक्टर तीर्थ यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन पर लाने ले जाने की व्यवस्था करेंगे तीर्थ-यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से अलग अलग धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे।

तीर्थ यात्रा के लिए प्रदेश के सभी जिलों के लिए संख्या निर्धारित कर दी गई है और अलग-अलग जिलों से तीर्थयात्री यात्रा का लाभ उठा पाएंगे और निर्धारित संख्या के अनुसार ही 1 जिले से उतने ही लोग जाएंगे जितने लोग तय किए गए हैं इसीलिए अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जा रहा है मध्यप्रदेश में तीर्थ यात्रियों के साथ उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी तीर्थ यात्रा में जा रहे हैं प्रदेश सरकार के लिए तीर्थ यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी को सौंपी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments