Wednesday, April 3, 2024
Homeसमाचारभारतीय मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है हौंडा की SP 160,...

भारतीय मार्केट में गर्दा उड़ाने आ रही है हौंडा की SP 160, किंमत जानकार प्री बुकिंग करने का करेगा दिल

भारतीय मार्केट में टू व्हीलर की एक अनोखी भूमिका रही है हर एक छोटा परिवार या बड़ा परिवार हो हर घर में 2 व्हीलर आजकल कंपलसरी है ऐसे में हर कोई एक अच्छी मोटरसाइकिल खरीदना चाहता है जिसको ध्यान में रखते हुए टू व्हीलर के मार्केट में तहलका मचाने होंडा की एसपी 160 आ रही है होंडा मोटर साइकिल और स्कूटर इंडिया HMSI के द्वारा भारतीय मार्केट में होंडा की 160 एसपी लेकर आ रही है जिसकी कीमत 1.17 लाख शोरूम की कीमत है गाड़ी डबल डिस्क ब्रेक के साथ भारतीय मार्केट में आ रही है जिसमें सिंगल डिस्क ब्रेक और ट्विन डिस्क ब्रेक दोनों उपलब्ध है जहां ट्विन डिस्क ब्रेक की कीमत 1.22 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है जिसकी डिलीवरी इस महीने 28 अगस्त के आसपास शुरू हो जाएगी

SP 125 से क्यों खास है SP 160 क्या कुछ है नया ???

भारत के मार्केट में होंडा कंपनी SP 125 का मॉडल पहले ही लेकर आ चुकी है जो की कई बाइक लवर्स की पहली पसंद है परंतु होंडा साइन अब 160 SP लेकर आ रही है जिसमें इंजन की ताकत को बहुत बढ़ा दिया गया है 125 के मुकाबले 160 का इंजन बड़ा है इसमें बॉडी पैनल सी शॉप की है वही LED हेडलाइट के साथ चक्के की चौड़ाई को भी मोटा किया गया है जो की एक धांसू गाड़ी का लुक देती है वहीं उभरे हुए तेल क्षेत्र सिंगल सीट के साथ सिंगल ग्रैब रेल क्रोम शील्ड और साइड स्लैंग एग्जास्ट मफलर मिलता है जो की गाड़ी को एक शानदार लुक देने का काम करता है वही गाड़ी देखने में स्पोर्ट्स बाइक का लुक नहीं देती इस वजह से इसे आम लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है

होंडा SP 160 कई कलर वेरिएंट के साथ भारतीय मार्केट में आ रही है जिसमें मुख्य रूप से डार्क ब्लू मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैंट टैक्सी ग्रे मैटेलिक, पर्ल इग्राइट ब्लैक, एम एस मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, के साथ आ रही है

बाजार में बजाज पल्सर पी–150 और TVS Apache दोनों को पसंद करने वाले लोगों को यह अपनी ओर खींचेगी वही इसमें फ्रंट टेलीस्कोप पिक फोर्स और रियल में मोनो शॉक मिलती है वही ब्रेक के लिए 276 मिनी फ्रंट डिस्क और 220 मिनी रियर डिस्क के साथ आती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments