Monday, April 1, 2024
Homeसमाचारआज से तीन दिन तक प्रदेश की चुनाव तैयारिया परखेगा चुनाव...

आज से तीन दिन तक प्रदेश की चुनाव तैयारिया परखेगा चुनाव आयोग

मप्र में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां परखने की दौर सोमवार से शुरू होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अनूपचंद्र पांडे और अरुण गोयल सोमवार को सबेरे राजधानी आएंगे। आयोग के दौरे के लिए सभी स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। आयोग सोमवार को राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगा। 5 सितंबर को कुशाभाऊ कन्वेशन सेंटर में प्रदेश के सभी कलेक्टर, संभागायुक्त के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों के साथ आयोग की मैराथन बैठक होगी। इस दौरान जिलों में चुनाव तैयारियों को लेकर कलेक्टर आयोग के सामने 12 बिंदुओं पर प्रजेंटेशन देंगे। आयोग ने प्रजेंटेशन के लिए 10 घंटे का समय तय किया है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक 4 सितंबर की शाम को मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त नरोन्हा प्रशासन अकादमी पहुंचेंगे। यहां वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही यहां स्वीप कलेंडर की लांचिंग करने के साथ ही मतदाता जागरूकता गीत भी जारी करेंगे। इसके अलावा युवा वोटरों को मतदाता परिचय पत्र भी वितरित करेंगे। 6 सितंबर को मुख्य चुनाव आयुक्त सबेरे 7.00 बजे अटल पथ पहुंचेंगे और 2.50 किमी की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त के आगमन से पहले आयोग के सीनियर चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नीतेश व्यास सहित अन्य अफसरों और सपोर्टिंग स्टाफ ने रविवार को राजधानी पहुंच गए हैं।

इस तरह होगा कार्यक्रम

4 सितंबर सुबह 11.30 से 1.00 बजे तक
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक।
1.00 से 2.30 बजे तक लंच ।
2.30 से 4.00 बजे तक एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक।
4.00 से 5.30 बजे तक सीईओ एमपी और एसपीएनओ और सीएपीएफ नोडल अफसर। 6 से 7.30 बजे तक प्रशासन अकादमी में
सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधि ।

5 सितंबर सुबह 9.15 से 9.30 बजे तक
फोटा प्रदर्शनी का उद्घाटन। 9.30 बजे से 1.30 बजे तक सीईओ,
एसपी का प्रजेंटेशन | 1.30 से 2.30 बजे तक लंच ।
2.30 बजे से 8.30 बजे तक
सीईओ, एसपी का प्रजेंटेशन |

6 सितंबर सुबह 7.00 से 8.30 बजे तक
अटल पथ प्लेटिनम प्लाजा में साइकिल रैली।
10.30 से 11.30 बजे तक मुख्य सचिव, – डीजीपी और वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक । 12.00 से 1.00 बजे तक पत्रकार वार्ता ।

इन बिंदुओं पर कलेक्टर, एसपी देंगे प्रजेंटेशन

  • डिस्ट्रिक्ट प्रोफाइल
  • निर्वाचक नामावली की स्थिति
  • मतदाता परिचय पत्र वितरण की स्थिति
  • पोलिंग स्टेशन में सुविधाएं
  • ईवीएम, वीवीपैट की स्टोरेज और उपलब्धता
  • शिकायतों के निराकरण की स्थिति
  • चुनाव के लिए वाहनों की उपलब्धता
  • कम्युनिकेशन प्लान
  • मतदानकर्मियों सहित चुनाव कार्य में लगे अमले का प्रशिक्षण
  • स्वीप गतिविधि
  • निर्वाचन व्यय लेखा की मॉनीटरिंग कानून-व्यवस्था की स्थिति ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments