Monday, April 1, 2024
HomeसमाचारCG NEWS :- भाजपा नेता ओ पी चौधरी ने दिया कांग्रेस को...

CG NEWS :- भाजपा नेता ओ पी चौधरी ने दिया कांग्रेस को करारा जवाब कहा सच सामने आने से बौखला गई है कांग्रेस महादेव APPS ने युवाओं को किया बर्बाद

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED और आई.टी के छापेमारी के बीच कांग्रेसी नेताओं के द्वारा केंद्र सरकार पर लगातार ED और आई.टी को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार कटपुतली की तरह सरकारी एजेंसियों का उपयोग कर रही है और कांग्रेस नेताओं के घर पर छापा डलवा रही है ऐसे में भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओ.पी चौधरी ने कांग्रेस सरकार को जवाब देते हुए कहा है कि सच सामने आ रहा है तो सरकार बौखला रही है कांग्रेस सरकार को कहीं से भी पैसा मिलता है वह गांधी परिवार के पास पहुंच रही है वहीं महादेव app जिस पर ED कार्यवाही कर रही है उसने कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी और कई घरों के ऊपर से छत गायब हो गई है अब जब कार्यवाही हो रही है तो कांग्रेसियों का सांस फूल रहा है महादेव APPS ने बहुत से युवाओं को अंधकार की तरफ धकेलने का काम किया है वही महादेव APP में 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं

सुपेला में पहले एफ.आई.आर दर्ज हुआ और इसे कांग्रेस नेताओं के द्वारा छोटा सा केस बोलकर रफा दफा करने की कोशिश की गई सब कुछ जानते हुए भी सरकार चुप रही ऐसे में ED के द्वारा जांच करना सराहनीय है बड़े-बड़े नेता और मंत्री महादेव APPS के पीछे बैठे हुए हैं जिन पर से पर्दा उठना बाकी है प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से ओ पी चौधरी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार युवाओं को अंधकार की ओर धकेलना का काम कर रही है और सरकार पर टेरर फंडीग का भी आरोप लगाया युवाओं को बर्बाद करने के लिए ऑनलाइन सट्टेबाजी ऑनलाइन ठगी रैकेट आदि राज्य में सक्रिय रूप से चल रहे हैं जिन पर कार्यवाही होना अत्यंत जरूरी हो गया था

वही छत्तीसगढ़ सरकार FIR होने के बाद भी नाम मात्र से केस को लेकर रफा दफा करने की कोशिश कर रही थी छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहले भी FIR दर्ज किया इसके बाद इस के बाद ED ईस केस में इंवॉल्व होकर धर पकड़ शुरू की अब जब बड़े-बड़े लोगों का इसमें नाम आ रहा है तो कांग्रेस को इससे बहुत समस्या हो रही है वहीं इसके तार दूसरे राज्यों के अलावा दुबई से भी जुड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा गिरफ्तारियां नहीं की गई और इस तरह के एप्स को संरक्षण भी दिया गया ED के आने से सरकार बौखला गई है

ओपी चौधरी ने बताया कि कांग्रेस बौखलाने की असली वजह यह भी है कि 65 लाख रुपए एडिशनल एस.पी रैंक के लोग इस ऐप के माध्यम से लेते थे एस आई चंद्र भूषण वर्मा मुख्य लाइजनर के रूप में काम कर रहा था जो कि दुबई से पुरा सर्कल ऑर्गेनाइज करते थे और चलाते थे छत्तीसगढ़ सरकार के बड़े अधिकारी मोटी रकम वसूल करते थे और छत्तीसगढ़ के बड़े अधिकारियों तक वह रकम पहुंचती थी जिसे ए.एस.आई वर्मा ने स्वीकार भी किया है उच्च पदस्थ अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने का काम भी ए. एस.आई वर्मा के संरक्षण में होता था वही इस पेज से मुख्यमंत्री निवास के अधिकारियों तक भी पैसा पहुंचता था

ओपी चौधरी के द्वारा बताया गया कि अब तक 1000 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग महादेव apps के माध्यम से की जा चुकी है वहीं ED की जांच में यह भी पता चला है कि इसके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं जिससे टेरर फंडिंग की भी आशंका जताई जा रही है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments