Sunday, March 17, 2024
HomeसमाचारScam Alert: भरोसा बना कर ठग रहे है ऑनलाइन जानिए पूरा सच

Scam Alert: भरोसा बना कर ठग रहे है ऑनलाइन जानिए पूरा सच

भारत में ठगी करने वाला गिरोह अब पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से एक्टिव हो गया है | आज के इस न्यूज़ पोस्ट में हम आपको बताएँगे की किस तरह से लोग हमे ऑनलाइन तहद रहा है विश्वास बनाकर और हम इन ठगों से किस तरह बच सकते है |

किस तरह करते है

सबसे पहले यह ठगी आपको व्हाट्सएप्प या फेसबुक के माध्यम से मैसेज करते है | और अपने आप को किसी फोरेनेर कंपनी का एजेंट बताते है | फिर इनके द्वारा हमें बताया जाता है कि हम आपको कुछ टास्क देंगे वह टास्क बहुत ही सरल होंगे और हम उन टास्क का आपको डेढ़ सौ से ₹200 पेमेंट करेंगे वह आपको किसी होटल की रेटिंग या किसी यूट्यूब वीडियो को लाइक करने बोलेंगे और उसका स्क्रीनशॉट आपसे मांगेंगे जैसे ही आप उस टास्क को कंप्लीट कर लेते हैं उसके बाद वह आपको एक एक कोड देंगे और कहेंगे इसे हमारी रिसेप्शनिस्ट के पास टेलीग्राम में भेजो आप जैसे ही उसे टेलीग्राम में कोड भेजते हैं तो वह रिसेप्शनिस्ट आपसे आपका नाम मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मांगता है ताकि वह पैसे ट्रांसफर कर पाए आप जैसे ही उन्हें यह पूरी जानकारी देते हैं वह आपके अकाउंट में आधे से 1 घंटे के अंदर आपके दो टास्क की पेमेंट आपको सेंड कर देंगे जो लगभग डेढ़ सौ से ₹200 तक होती है |

फिर यह ठगी आपसे आगे भी काम करने के लिए पूछेंगे आप तो हां ही कहेंगे क्योंकि आपको उन्होंने इतने छोटे से काम के ₹200 दिए हैं फिर दोस्तों जैसे ही आप उन्हें हां कह देते हैं यह इस कैमरा आपको एक टेलीग्राम ग्रुप में ऐड कर देंगे जहां आपकी ही तरह 200 से 300 लोग पहले से होते हैं फिर यह स्कैमर आपको दिन के 12 टास्क या 20 टास्क प्रोवाइड कर आएंगे जिसका टोटल अर्निंग आपको दिन का 8000 से ₹12000 तक बताया जाता है फिर यह ठगी हमें यही आसान आसान टास्क बताते जाएंगे जिसने हर टास्क का हमें ₹50 से ₹100 तक पेमेंट करेंगे इसके बाद असली खेल यहां से शुरू होता है दोस्तों जैसे ही हम दो टास्क पूरे कर लेते हैं तो यह हर तीसरा टास्क हमारे लिए पेमेंट वाला रखते हैं मतलब इस टास्क में हमको कुछ पेमेंट देनी होती है यह पेमेंट कुछ इस प्रकार की होती है 1000, 3000, 5000, 8000, 12000, 18000, 20000 आपसे इस प्रकार की पेमेंट ली जाती है |

और इस पैसे के बदले आपको इसका 30 परसेंट एक्स्ट्रा रिटर्न देने का वादा किया जाता है वह भी आधे घंटे के अंदर जैसे ही आप इनके द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर ₹1000 भेजते है तो यह स्कैमर आपको आधे घंटे के अंदर 1300 रुपए भेज देंगे इसी प्रकार यह स्कैमर हमें लालच देते जाते हैं इससे हम इनके पास बड़े से बड़ा अमाउंट भेजें इसके बाद इनके द्वारा हमें यह खेल प्रतिदिन खेलने बोला जाता है उसे हम प्रतिदिन ज्यादा ज्यादा रुपया इन लोगों से भेजें और रिटर्न ले दोस्तों यहां तक तो ठीक था लेकिन मनुष्य लालच पर आकर इन्हें लाखों रुपए भेज देता है और जब यह कहानी लाख तक पहुंच जाती है तो यह ठगी पूरा पैसा लेकर भाग जाते हैं ऐसा ही भारत के कई प्रदेशों में अभी हो चुका है इस प्रकार की ठगी के लगभग लगभग साइबरक्राइम में 1000 से ज्यादा के केस दर्ज हो चुके हैं तो कृपया इन सभी चीजों से सतर्क रहें |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments