Thursday, March 14, 2024
Homeसमाचारउच्च न्यायालय के मुस्लिम न्यायाधीश पहुंचे संस्कृत की शरण में, कहा -...

उच्च न्यायालय के मुस्लिम न्यायाधीश पहुंचे संस्कृत की शरण में, कहा – संस्कृत का अनादर बंद होना चाहिए

इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सेवानिवृत जस्टिस शबीउल हसनैन ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से वर्ष 2021 में शास्त्री की डिग्री ली जस्टिस हसनैन का आवेदन पहले निरस्त कर दिया गया क्योंकि वह जज थे फिर उन्होंने प्रक्रिया गत अनुमति लेकर नामांकन कराया

जस्टिस शबी उल हसनैन कहते हैं व्यस्तता की वजह से भले मुझे डिग्री लेने में 8 वर्ष लग गए लेकिन पढ़ने के बाद मैंने जाना की संस्कृति से बड़ी कोई भाषा नहीं है यह देश का खजाना है इसमें पढ़ाया जाता है कि किसी व्यक्ति का कैसा व्यवहार है तथा किस व्यक्ति से कैसा व्यवहार करना चाहिए कैसा परिवेश होना चाहिए यह न्याय के क्षेत्र में जुड़े लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक है संस्कृत का अनादर बंद होना चाहिए इसे नष्ट करने का मतलब अपना इतिहास नष्ट करना है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments