Friday, March 29, 2024
Homeधर्मबड़ी खबर: मध्यप्रदेश के 190 लोगो ने अपनाया हिन्दू धर्म, कहा-पूर्वजो का...

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के 190 लोगो ने अपनाया हिन्दू धर्म, कहा-पूर्वजो का खून दौड़ रहा है शरीर में

MP News: बड़ी खबर आ रही है मध्यप्रदेश के हरदा देवास जिले की सीमा पर बसे एक गांव नेमावर से जो नर्मदा नदी का किनारा भी है। उस गांव के लगभग 35 परिवार ने आज इस्लाम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली है यह कार्य नर्मदा के तट पर संपन्न हुआ इसमें लगभग 190 महिला – पुरुष सदस्य शामिल थे सभी ने नर्मदा नदी में स्नान किया और मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया और जय जय श्रीराम के नारे भी लगाए। 

धर्म वापसी करने वाले सभी पुरुषो ने सर्वप्रथम मुंडन कराया उसके बाद नर्मदा नदी में स्नान कराया तत्पश्चात सभी का जनेऊ संस्कार हुआ उसके बाद हवन में आहुति देकर सभी लोगों का नामकरण हुआ।  यह पूरा कर जीवनदायिनी मां नर्मदा के तट पर हुआ है। 

यह पूरे 35 परिवार सावन के चौथे सोमवार में प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर पहुंचे जहां सभी ने एक साथ मिलकर भगवान शिव शंकर का पूजन अर्चन किया और हर हर शिव शंभू के नारे लगाएं सभी का कहना था कि उन्हें किसी परिस्थिति के कारण इस्लाम को स्वीकारना पड़ा था लेकिन आज भी उनके शरीरो में पूर्वजों का खून दौड़ रहा है जिसने उनकी जड़ों को जोड़े रखा इसीलिए वह हिंदू धर्म में घर वापसी चाहते हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments