Thursday, May 2, 2024
Homeसमाचारजानिये क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कैसे करे पंजीयन पूरी जानकारी

जानिये क्या है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कैसे करे पंजीयन पूरी जानकारी

हाल ही में मध्यपदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का आरंभ किया गया है मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा लायी गयी है योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के शिक्षित युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा इससे उनके कौशल का विकास भी होगा |

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में युवाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलावाई जाएगी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से, मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल और प्रशिक्षण का संवर्धन करने में मदद कर रही है ताकि वे अच्छे रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें।

योजना में पात्रता की शर्ते

योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो |
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों |
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो।

योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।

युवाओं को क्या लाभ मिलेगा

  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

युवाओं को स्टाइपेण्ड

  • मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
  • 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000, आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
  • स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।

कैसे करे पंजीयन

कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पर्वू दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़े-

  1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय / उपलब्ध होना चाहि ए।
  3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी कि या जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का
    आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान है)
  4. समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर
    जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडटे होनेमेंसामान्यतः 24 घटं ेलगतेहै|
  5. अभ्यर्थी , पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यजूर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल
    पूर्ण करें।
  6. अभ्यर्थी , योजना अतं र्गतर्ग पात्रता के लि ए न्यनू तम शक्षै णि क योग्यता (12वीं/आईटीआई/डि प्लोमा) की
    जानकारी दर्ज करें। इसके लि ए सबं धिं धित अकं सचू ी की सॉफ्टकॉपी (अधि कतम आकार: 500KB,
    प्रकार: केवल पीडीएफ) तयै ार रखें।|
  7. बकैं खाता आधार लि कं एवं डीबीटी सक्रि य होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लि कं खाते में ही
    प्राप्त होगा।

अभ्यर्थी आवेदन करनेके लि ये www.mmsky.gov.in पोर्टल पर जाये |


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments